

























































धनुडीह में दो अवैध मुहानों की हुई भराई
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक ए के सिन्हा के निर्देश पर पुलिस एवं सीआईएसएफ की टीम ने धनुडीह चटकरी जोड़ियां के पास दो जगहों पर अवैध खनन स्थल को भरावाया गया। अवैध खनन की भराई होने से कोयला चोरो मे हरकंप मचा हुआ है।
बताते हैं कि अवैध धंधेबाज इसी स्थान पर अवैध खनन के माध्यम से कोयला निकला जा रहा था। इसकी सूचना परीयोजना पदाधिकारी से लेकर माहाप्रबंधक तक को मजदूरों ने दी थी। यह अग्नि प्रभावित क्षेत्र है। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। एक साल पहले यहां पर कोयला लेने के क्रम में एक महिला अवैध खनन में दब गई थी। 15 दिन पूर्व यहां भराइ कराई ग ई थी। इसके बावजूद कोयला चोर फिर से अपना धंधा चालू किया। एक जगह इकट्ठा करने के बाद ट्रक के माध्यम से बाहर भेजा जाता है। भराई के दौरान बी सी सी एल के ओवर मैन अमित कुमार , दिलीप कुमार आदि थे। इधर कई लोगों का कहना है कि यहां तो भराई हो गया लेकिन कुइया कोलियरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है। आखिर प्रबंधन वहां क्यों नहीं भरवारा है। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के रमेश महतो ने भी पिछले दिनों बताया था कि अवैध खनन से उनके खेत किसी भी दिन जमींदोज हो जाएगा। प्रबंधन और प्रशासन इस पर ध्यान दे। रमेश महतो ने कहा कि इसकी सूचना महाप्रबंधक को भी देंगे ताकि कोई बड़ी घटना ना हो l अवैध खनन के कारण सड़क एवं कुइया कार्यालय तथा नए क्वार्टर के भी ऊपर खतरा मंडरा रहा है।
इस संबंध में महापंवधक ए के सिन्हा ने कहा कि जहां जहां सूचना मिलती हैं वहां पर भराई होती है । कुइया क्षेत्र की अवैध खनन की सुचना है उसे भी भराया जाएगा।




