


धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही मुस्तैद
डीजे न्यूज, धनबाद: धनतेरस और दीपावली के अवसर पर शनिवार को धनबाद के बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक और गिफ्ट शॉप्स पर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं, सुरक्षा को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क दिखी।
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष चौकसी बरती गई। सभी थानों की पुलिस टीमों ने बाजार, मॉल, ज्वेलरी शॉप, इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठानों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर स्थिति पर नजर रखी।
कई स्थानों पर पुलिस अधिकारी स्वयं मौजूद रहकर सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लेते दिखे। यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया ताकि कहीं जाम की स्थिति न बने।
एसएसपी ने कहा कि जनता बेफिक्र होकर शांति और भाईचारे के माहौल में पर्व मनाए। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता है।
