धनसार में संदिग्ध हालात में मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका पर हंगामा पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया, दुर्घटना का भी एंगल

Advertisements

धनसार में संदिग्ध हालात में मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका पर हंगामा

पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया, दुर्घटना का भी एंगल

डीजे न्यूज, धनसार (धनबाद) : धनसार थाना क्षेत्र के इस्ट बस्ताकोला में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब 15 वर्षीय नितीश कुमार का लहूलूहान शव 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली के खंभे के ठीक नीचे पड़ा मिला। देखते ही देखते क्षेत्र में नितीश की हत्या की खबर आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
नितीश इसी इलाके का निवासी था और उसका शव उसके घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर मिला। शव के सिर व नाक पर गंभीर चोटें और पेट में जख्म के निशान पाए गए। पूरा चेहरा खून से सना हुआ था। घटनास्थल की स्थिति से प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पत्थरों से कूच-कूच कर हत्या की गई है।
सूचना पाकर धनबाद डीएसपी नौशाद आलम एवं धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्कायड डॉग बुलाकर पूरे इलाके की छानबीन की।
हत्या का आरोप
नितीश की मां रिंकी देवी ने धनसार थाना में श्रीराम नगर चांदमारी के अनिल बंगाली, छोटू पासवान तथा दो अन्य पर नितीश की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर अनिल बंगाली, छोटू पासवान तथा एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस का दावा-दुर्घटना की भी संभावना
हालांकि पुलिस इस मौत को दुर्घटना भी मान रही है। धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली के अनुसार, 11 हजार वोल्ट बिजली के खंभे के ठीक नीचे शव मिला और पास में लोहे काटने वाला ब्लेड भी बरामद हुआ है, जिससे आशंका है कि नितीश बिजली पावर कट कर चोरी के उद्देश्य से खंभे पर चढ़ा होगा और करंट की चपेट में आने के बाद गिरने से उसकी मौत हुई होगी।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में एक अवैध लोहा गोदाम संचालित होता है, जहां नाबालिगों को थोड़े पैसे देकर बिजली के केबल व तांबा चोरी कराने की बात सामने आई है। पुलिस इसी बिंदु पर भी गहन जांच कर रही है।
घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर एक सुनसान स्थान पर कटे हुए लोहे के बिजली पोल को भी छुपाकर रखा हुआ पाया गया, जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
वैज्ञानिक तरीके से जांच
पुलिस ने घटनास्थल से
खून से सनी मिट्टी
शव की मुट्ठी में बंद मिट्टी
का नमूना उठाया है।
सैंपल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि मौत के कारणों एवं संघर्ष की स्थिति स्पष्ट हो सके।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
नितीश इस्ट बस्ताकोला में अपने नाना गोपाल साव के घर पर रहता था। उसके साथ
मां — रिंकी देवी
पिता — हीरा साव
भाई — विजय, ओमकार व प्रिंस
भी रहते थे। इससे पहले परिवार हीरापुर में रहता था और करीब छह साल पूर्व यहां आकर बसे थे।
पुलिस का आधिकारिक बयान
धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने कहा —
“प्रथमदृष्टया यह मामला दुर्घटना प्रतीत हो रहा है। संभवतः चोरी के उद्देश्य से बिजली के पोल पर चढ़कर पावर कट करने के दौरान करंट लगने से गिरकर मौत हुई होगी। हालांकि हत्या और दुर्घटना दोनों एंगल पर जांच की जा रही है। स्कायड डॉग की मदद ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।”


पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा फोरेंसिक जांच आने के बाद अगली कार्रवाई निर्धारित की जाएगी। मामले को लेकर क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top