
धनबबाद में सीआईएससीई परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में किया बेहतर प्रदर्शन
डीजे न्यूज, धनबाद : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने मंगलवार को 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) के परिणाम जारी कर दिए। इस वर्ष के परिणाम में धनबाद जिले के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
10वीं के टॉपर
10वीं की परीक्षा में डिनोबिली स्कूल मैथन के ईशान नंबिसन ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। कार्मल स्कूल डिगवाडीह की आयुषी ड्रोलिया और रितुपर्णा कुमारी ने संयुक्त रूप से 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
10वीं के टॉप 3
1. ईशान नंबिसन (डिनोबिली स्कूल मैथन) – 98.8%
2. आयुषी ड्रोलिया और रितुपर्णा कुमारी (कार्मल स्कूल डिगवाडीह) – 98.6%
3. हेमंती बनर्जी (कार्मल स्कूल डिगवाडीह), मो. अकील इकबाल (डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह) और अंजलि वर्णवाल (लोयला स्कूल तालडांगा चिरकुंडा) – 98%
12वीं विज्ञान के टॉपर
12वीं विज्ञान में डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के आदित्य विक्रम संधू ने 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के रचित चौहान ने 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
12वीं विज्ञान के टॉप 3
1. आदित्य विक्रम संधू (डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई) – 98.75%
2. रचित चौहान (डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई) – 97.5%
3. मानस मिश्रा (लोयला स्कूल तालडांगा चिरकुंडा) – 96%
12वीं वाणिज्य और कला के टॉपर
12वीं वाणिज्य में डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के रणवीर सिंह ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। 12वीं कला में कार्मल स्कूल डिगवाडीह की प्रज्ञा पांडे ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया।
परिणाम का विश्लेषण
इस वर्ष के परिणाम में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। विज्ञान और वाणिज्य में डिनोबिली स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि कला संकाय में कार्मल स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी।