Advertisements



धनबाद विधायक राज सिन्हा के नाम पर बनाया फर्जी फेसबुक आईडी
डीजे न्यूज, धनबाद:
धनबाद के विधायक राज सिन्हा के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाने का मामला प्रकाश में आया है। फर्जी आईडी के माध्यम से लोगों को गुमराह करके पैसे की मांग की जा रही है। इस बाबत विधायक राज ने आमजनों को सर्तक करते हुए कहा है कि इस फर्जीवाड़े से मेरा कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आग्रह किया है कि आप इस तरह के किसी भी संदेश पर भरोसा न करें और किसी को भी पैसे न दें। उन्होंने इस मामले पर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करने की बात कही है।
