
धनबाद विधायक राज सिन्हा की पहल से लोयाबाद में बिजली संकट होगा खत्म
डीजे न्यूज, धनबाद: लोयाबाद पावर हाउस इलाके के निवासियों को जल्द ही बिजली कनेक्शन की सौगात मिलने वाली है। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए जेबीभीएनएल के विद्युत महाप्रबंधक ए.के. सिन्हा से मुलाकात की और इलाके में तत्काल बिजली कैंप लगाकर कनेक्शन देने की मांग की।
तीन दिनों में मिलेगा बिजली कनेक्शन
बैठक के दौरान विधायक राज सिन्हा और बिजली विभाग के जीएम के बीच सकारात्मक वार्ता हुई। इस दौरान जीएम ए.के. सिन्हा ने आश्वासन दिया कि तीन दिनों के भीतर कैंप लगाकर सभी घरों में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
क्षेत्रवासियों में उत्साह, विधायक की सराहना
लोयाबाद पावर हाउस इलाके में लंबे समय से बिजली कनेक्शन की समस्या बनी हुई थी, जिससे स्थानीय लोग परेशान थे। विधायक की इस पहल से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
इस मौके पर रविंद्र कुमार सिन्हा, सुप्रभात सिन्हा, मनोज मालाकार सहित प्रभावित क्षेत्र के अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
जनसमस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर: विधायक सिन्हा
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर हैं और जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उनकी पहल से लोयाबाद पावर हाउस इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
अब देखना होगा कि बिजली विभाग अपने वादे के अनुसार तीन दिनों में बिजली कैंप लगाकर सभी घरों को कनेक्शन उपलब्ध करा पाता है या नहीं।