धनबाद थाना परिसर के विकास को मिलेगी रफ्तार, डीसी–एसएसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण महिला थाना, एससी–एसटी थाना व ट्रैफिक थाना के निर्माण की रूपरेखा तय चहारदीवारी, पार्क व स्टाफ क्वार्टर निर्माण पर भी बनी सहमति डीसी का भरोसा— राशि की कमी नहीं होगी, जरूरत पड़ी तो विशेष फंड से होगा निर्माण

Advertisements

धनबाद थाना परिसर के विकास को मिलेगी रफ्तार, डीसी–एसएसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण

महिला थाना, एससी–एसटी थाना व ट्रैफिक थाना के निर्माण की रूपरेखा तय

चहारदीवारी, पार्क व स्टाफ क्वार्टर निर्माण पर भी बनी सहमति

डीसी का भरोसा— राशि की कमी नहीं होगी, जरूरत पड़ी तो विशेष फंड से होगा निर्माण

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद थाना परिसर के समग्र विकास को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन  व वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार ने बुधवार को थाना परिसर का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में प्रस्तावित महिला थाना, एससी–एसटी थाना एवं ट्रैफिक थाना के संयुक्त भवन के निर्माण की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

इसके अलावा थाना परिसर की चहारदीवारी के निर्माण, पार्क के विकास तथा पुलिस कर्मियों के लिए स्टाफ क्वार्टर निर्माण को लेकर भी बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस की कार्यगत आवश्यकताओं और कर्मियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी प्रस्तावित योजनाओं का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्यों में राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर विशेष फंड की व्यवस्था कर सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। निरीक्षण से स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में धनबाद थाना परिसर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top