

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया किला बंदी टिकट जांच अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद स्टेशन पर धनबाद स्लीपर की एल.आर. चेकिंग स्टाफ, धनबाद के चेकिंग दस्ता सं. 01 एवं महिला चेकिंग दस्ता द्वारा गुरुवार को किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह चेकिंग अभियान सुनियोजित कार्यक्रम के तहत चलाया गया। टीमों द्वारा स्टेशन के प्रत्येक प्रवेश व निकास द्वार तथा मार्गों पर टिकट चेकिंग स्टाफ की इस प्रकार तैनाती की गयी कि प्रत्येक आने-जाने वाले यात्री के टिकट की जांच की जा सके। इसके अलावा विभिन्न मेल व एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया। अभियान के दौरान स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ देखी गयी। अभियान के परिणामस्वरूप 92 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। इस दौरान उनसे 47,865 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई ।
