
धनबाद स्टेशन पर चलाया गया किला बंदी टिकट जांच अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद रेलवे मजिस्ट्रेट एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक की उपस्थिति में शुक्रवार को धनबाद स्टेशन पर धनबाद स्लीपर की एल.आर. चेकिंग स्टाफ एवं महिला चेकिंग दस्ता द्वारा किला बंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रातः 07:00 बजे से शाम19:00 बजे तक चलाया गया। चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशन के प्रत्येक प्रवेश व निकास द्वार तथा मार्गों पर टिकट चेकिंग स्टाफ की इस प्रकार तैनाती की गयी कि सभी आने-जाने वाले यात्री के टिकट की जांच की जा सके। इसके अलावा विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया। अभियान के फलस्वरूप 262 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इस दौरान उनसे 01 लाख 40 हज़ार 60 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई।