धनबाद शहर के चौक चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा,  यूटिलिटी कॉरिडोर का होगा निर्माण

Advertisements

धनबाद शहर के चौक चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा,  यूटिलिटी कॉरिडोर का होगा निर्माण
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद शहर के प्रमुख चौक चौराहों के सौंदर्यकरण एवं पुनर्विकास को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि सभी चौक चौराहों के सौंदर्यकरण के साथ उसके एप्रोच रोड को भी सुंदर बनाना है। हर चौक पर सीसीटीवी कैमरा, ट्राफिक सिग्नल लगाने के लिए स्थल के साथ यूटिलिटी कॉरिडोर का निर्माण करना है।
उन्होंने सभी चौक पर एक समान साइन बोर्ड लगाने, होर्डिंग को सड़क से दूर करने, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कम रखरखाव, बेहतर स्थायित्व तथा सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सौंदर्यकरण करना है।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने वाहनों के सुरक्षित आवागमन के लिए चौक पर बेहतर दृश्यता रखने, चौक के चारों ओर स्टेनलेस स्टील ग्रिल से घेराबंदी करके उसे आकर्षक बनाने, हर चौक के लिए अलग थीम निर्धारित करने व एकसमान होलोग्राम लगाने का सुझाव दिया।
बैठक में सिटी सेंटर, मेमको मोड़, बिरसा चौक, रणधीर वर्मा चौक, पूजा टॉकीज, श्रमिक चौक, जेपी चौक बैंक मोड़, सूर्यदेव सिंह चौक, पॉलिटेक्निक जंक्शन, बेकारबांध सहित अन्य चौक चौराहों पर गोल चक्कर और द्वीप का सौंदर्यीकरण, स्पष्ट सड़क चिह्न, पार्किंग के साथ लैंडस्केप, बोलार्ड के साथ फुटपाथ, स्मार्ट ट्रैफ़िक पोस्ट, रेलिंग और लैंडस्केपिंग के साथ मध्य रेखा पर पेंटिंग, ग्रीन कॉरिडोर, बिलबोर्ड प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट, ज़ेबरा क्रॉसिंग, फुटपाथ सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावा नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, नगर निगम के मुख्य अभियंता अनूप कुमार सामंता व अन्य लोग मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top