
धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन
डीजे न्यूज, धनबाद: ग्रीष्मकालीन ऋतु के मद्देनजर धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए नई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। साथ ही धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। देखिए विवरण :–
धनबाद और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य गाड़ी संख्या 03379/ 80 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन (धनबाद- कतरासगढ़- चन्द्रपुरा- बोकारो थर्मल- बरकाकाना- पतरातू- खलारी- लातेहार- डाल्टनगंज- गढ़वा रोड- रेणुकूट- चोपन- सिंगरौली- इटारसी- भुसावल के रास्ते)- 08 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को गाड़ी संख्या 03379 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल धनबाद से 23:00 बजे खुलकर, 23:25 बजे कतरासगढ़, बुधवार को 00:03 बजे चन्द्रपुरा, 00:35 बोकारो थर्मल , 01:50 बजे बरकाकाना, 02:38 बजे पतरातू, 03:08 बजे खलारी, 03:58 बजे लातेहार, 04:57 बजे डाल्टनगंज, 05:30 भजे गढ़वा रोड, 07:10 बजे रेणुकूट, 08:10 बजे चोपन तथा 10:40 बजे सिंगरौली के रास्ते बुधवार को ही 14:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
10 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी संख्या 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- धनबाद स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 17:00 बजे खुलकर, 17:50 बजे सिंगरौली, 19:20 बजे चोपन, 20:25 रेणुकूट, 22:10 बजे गढ़वा रोड, 23:00 बजे डाल्टनगंज, शुक्रवार को 00:15 बजे लातेहार, 01:12 बजे खलारी, 02:00 बजे पतरातू, 02:40 बजे बरकाकाना, 04:30 बजे बोकारो थर्मल, 05:26 बजे चन्द्रपुरा, 06:10 बजे कतरासगढ़ तथा शुक्रवार को ही 08:00 बजे धनबाद पहुंचेगी।
धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03309/ 10 धनबाद- जम्मूतवी- धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार:-
01 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को गाड़ी संख्या 03309 धनबाद- जम्मूतवी स्पेशल धनबाद से 10:00 बजे खुलकर, 10:35 बजे गोमो, 10:50 बजे पारसनाथ, 11:12 हजारीबाग रोड तथा 11:42 बजे कोडरमा के रास्ते बुधवार एवं रविवार को 22:40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
02 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी स्पेशल- धनबाद स्पेशल जम्मूतवी से 23:30 बजे खुलकर, शुक्रवार एवं मंगलवार को 10:20 बजे कोडरमा, 10:52 बजे हजारीबाग रोड, 11:30 बजे पारसनाथ, 11:52 बजे गोमो तथा 13:00 बजे धनबाद पहुंचेगी।