धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए सीधी ट्रेन

Advertisements

धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए सीधी ट्रेन

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों के सुविधा के लिए धनबाद और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य गाड़ी सं. 03379/ 03380 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- धनबाद स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। 

गाड़ी संख्या 03379 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल धनबाद से प्रत्येक मंगलवार को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- धनबाद स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक गुरुवार को चलती है। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 10, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच है। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है एवं इससे सुगमता से सफ़र करने का मौका मिलता है। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन धनबाद से 08 अप्रैल एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10 अप्रैल से शुरू हुआ और जैसे-जैसे लोगों में इस ट्रेन के प्रति जागरूकता बढ़ी है, इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग की गति भी बढ़ गई है। 08 अप्रैल को धनबाद से तथा 10 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना हुई इस ट्रेन से कुल 2550 यात्री यात्रा का आनंद ले चुके हैं तथा रेलवे को 48,37,248 रुपए की आय की प्राप्ति हुयी है। यदि इस ट्रेन की ऑक्यूपेंसी अच्छी होगी तो यह ट्रेन के परिचालन को नियमित किया जा सकता है । 

यह ट्रेन देश के विभिन्न राज्यों ( जैसे झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र) को जोड़ती है तथा विभिन्न मुख्य शहरों जैसे- धनबाद से बरकाकाना, डाल्टनगंज, सिंगरौली, इटारसी, भुसावल में  रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाती है । इससे न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा मिलती है एवं साथ ही साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है । 

 

 

  

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top