Advertisements




धनबाद संसदीय क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी बने मिल्टन

डीजे न्यूज, धनबाद: सांसद ढुलू महतो ने नूतनडीह निवासी मिल्टन पार्थ सारथी को धनबाद संसदीय कार्यालय प्रभारी के साथ साथ धनबाद जिला सह सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इस बाबत सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित मिल्टन को भी पत्र दिया है।
सांसद ने मिल्टन को संबंधित विभागों की बैठक में शामिल होने, कार्यों की समीक्षा व निष्पादन के लिए अधिकृत किया है। सांसद ने आशा व्यक्त की है कि मिल्टन अपने अनुभव व कार्यकुशलता से सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
