
धनबाद रेलवे स्टेशन पर चलाया गया जागरूकता अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद:
विश्व मानव दुर्व्यापार के खिलाफ एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के तहत रेलवे पुलिस बल तथा झारखण्ड ग्रामीण विकास के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान रेलवे स्टेशन में उप निरीक्षक पालिक मिंज, सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षी मुकेश कुमार यादव, आरक्षी रंजू कुमारी
आरक्षी राकेश कुमार रजवार एवं झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के समन्वयक सीता कुमारी ने बाल तस्करी पर प्रकाश डाला।
उप निरीक्षक पालिका मिंज ने स्टेशन पर बाल तस्करी का मामला आने पर हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क करने का आग्रह नागरिकों से किया। ताकि बाल तस्करी को रोका जा सके । वही रेलवे पुलिस फोर्स के विकास कुमार ने टोल फ्री नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि किसी लड़का या लड़की का तस्करी होता है तो हमें सतर्क रहना है। झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के समन्वयक सीता कुमारी ने बाल तस्करी, बाल यौन उत्पीड़न, बाल मजदूरी तथा बाल विवाह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर प्रकाश डाला। ट्रस्ट के संस्थापक सह निदेशक शंकर रवानी ने बताया कि रेलवे बोर्ड, भारत सरकार के निर्देश पर यह जागरूकता अभियान सभी रेलवे स्टेशनो में चलाया जा रहा है।
मानव दुर्व्यापार तथा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगामी 30 जुलाई विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस तक जारी रहेगा।