
धनबाद रेडियो स्टेशन को मिलेगी नई ऊर्जा, प्रसारण क्षमता में होगी उल्लेखनीय वृद्धि
डीजे न्यूज, धनबाद: सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में धनबाद रेडियो स्टेशन के संचालन और उसकी वर्तमान स्थिति को लेकर तारांकित प्रश्न (संख्या 193) उठाया। उन्होंने सरकार से यह जानकारी मांगी कि रेडियो स्टेशन के संचालन में आ रही चुनौतियों को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं और क्या वर्तमान में स्टेशन की कम क्षमता से मन की बात जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के प्रसारण पर कोई प्रभाव पड़ रहा है। सांसद के इस प्रश्न का उत्तर देते हुए रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आकाशवाणी धनबाद में इस समय 2.5 किलोवाट पावर के साथ 10 किलोवाट का एफएम ट्रांसमीटर कार्यरत है, जिससे मन की बात सहित सभी प्रमुख कार्यक्रमों का निर्बाध प्रसारण किया जा रहा है। हालांकि, प्रसारण की गुणवत्ता और कवरेज को और सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा 100 मीटर ऊंचे टॉवर का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 6 डाइपोल एंटेना लगाए जाएंगे। इस कार्य को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।मंत्रालय के उत्तर के बाद सांसद ने इसे धनबादवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि धनबाद जैसे औद्योगिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर के लिए रेडियो एक महत्वपूर्ण संचार माध्यम है, जिससे लाखों लोगों तक शिक्षा, सूचना और मनोरंजन के संदेश आसानी से पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों और बुनियादी ढांचे के विस्तार से रेडियो स्टेशन की प्रसारण क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे धनबाद और उसके आसपास के इलाकों के लोग बेहतर गुणवत्ता के साथ रेडियो का लाभ उठा सकेंगे। यह पहल न केवल मनोरंजन के क्षेत्र में क्रांति लाएगी, बल्कि सामाजिक जागरूकता, आपातकालीन सूचनाओं के प्रसारण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में भी सहायक सिद्ध होगी। सांसद ने कहा कि वे धनबाद को आधुनिक संचार सुविधाओं से लैस करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। रेडियो स्टेशन की अपग्रेडेशन और उसके प्रभाव क्षेत्र को और विस्तृत करने के लिए सरकार से लगातार संवाद किया जा रहा है। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी धनबाद को और अधिक संचार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह निर्णय धनबाद के सांस्कृतिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस विस्तार से न केवल श्रोताओं को बेहतर गुणवत्ता में रेडियो कार्यक्रम सुनने का अवसर मिलेगा, बल्कि स्थानीय कलाकारों, पत्रकारों और सूचना प्रसार से जुड़े लोगों को भी नई संभावनाएं और मंच उपलब्ध होंगे। सांसद ने धनबादवासियों से अपील की कि वे रेडियो को एक सशक्त संचार माध्यम के रूप में अपनाएं और इसके द्वारा प्रसारित होने वाली सूचनाओं एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ उठाएं।