धनबाद पुलिस ने चोरी व डकैती कांड का किया खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार

Advertisements

धनबाद पुलिस ने चोरी व डकैती कांड का किया खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी एवं डकैती से जुड़े दो मामलों का सफल उद्भेदन करते हुए तीन शातिर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.12.2025 को रात्रि करीब 11.30 बजे सूचना मिली कि बरवाअड्डा थाना कांड संख्या 279/2025 (दिनांक 04.12.2025, धारा 303(2) BNS) एवं बरवाअड्डा थाना कांड संख्या 284/2025 (दिनांक 10.12.2025, धारा 310(2) BNS) में संलिप्त अपराधी गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं। सूचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-01) के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने गोविन्दपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटियाला एवं ग्राम जंगलपुर के बीच स्थित पुल के पास छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान अकबर अंसारी, रहीम अंसारी एवं हेमचन्द्र दा को पूछताछ हेतु थाना लाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने उक्त कांडों में अपनी एवं अपने सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर चोरी एवं डकैती में प्रयुक्त तथा चोरी किए गए पितल नल वाल्व (फेरूल), अर्द्धजला तांबा का तार एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त की गई। इसके पश्चात तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने गोविन्दपुर थाना कांड संख्या 579/2025 (दिनांक 18.12.2025) में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 17.12.2025 की रात्रि गोविन्दपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बोना रोड, देवली स्थित निशा फूड प्रोडक्ट प्रा. लि. के प्लांट की बाउंड्री तोड़कर अंदर रखे केबल को काटकर चोरी की गई थी, जिसे बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान इस प्रकार है—
अकबर अंसारी, पिता युनूष अंसारी, सा०- मटियाला
रहीम अंसारी, पिता स्व. हुसैन अंसारी, सा०- गायढेरा
हेमचन्द्र दा, पिता अनिल चन्द्र दा, सा०- तीलाबनी
(सभी थाना गोविन्दपुर, जिला धनबाद)
बरामद सामग्री—
तीन जूट के बोरे एवं एक प्लास्टिक बोरे में अर्द्धजला तांबा का तार,
पांच बोरी पितल नल वाल्व (फेरूल),
घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल— एक बजाज सिटी-100 तथा एक हीरो ग्लैमर (नीले रंग की)।
अपराध की शैली— चोरी एवं डकैती।


छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी—
बिष्णु राउत (पु0नि0 सह थाना प्रभारी, गोविन्दपुर),
रजनीकान्त (पु0अ0नि0, थाना प्रभारी बरवाअड्डा),
रवि कुमार (पु0अ0नि0, थाना प्रभारी पूर्वी टुंडी),
रोबिन्स कुमार, पवन कुमार दास, लालजीत उरांव,
नवल किशोर सिंह (स0अ0नि0), सुधीर कुमार (स0अ0नि0)
सहित बरवाअड्डा थाना का सशस्त्र बल शामिल था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top