Advertisements

धनबाद- नासिक रोड – धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार
डीजे न्यूज, धनबाद: होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 03397/ 03398 धनबाद-नासिक रोड -धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया जाएगा। देखिए विवरण:-
==03397धनबाद- नासिक रोड स्पेशल, मंगलवार, शुक्रवार, 04 मार्च से 28 मार्च तक (08 ट्रिप)।
==03398नासिक रोड- धनबाद स्पेशल, गुरुवार, रविवार, 06 मार्च से 30 मार्च तक (08 ट्रिप)। उक्त स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 03397/ 03398 धनबाद- नासिक रोड – धनबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा।