धनबाद में तृतीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर शुरू

Advertisements

धनबाद में तृतीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर शुरू

ईरान के प्रसिद्ध प्रशिक्षक अब्बास शेखी प्रशिक्षण देंगे

डीजे न्यूज, धनबाद:

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में बरमसिया स्थित गुरू नानक कॉलेज के सरदार जेएस ग्रेवाल सभागार में तृतीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। शिविर का उदघाटन टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते हुए हौसला आफजाई की। उन्होंने भविष्य में इस तरह के आयोजन में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।

ईरान के प्रशिक्षक देंगे प्रशिक्षण

प्रशिक्षण शिविर में देश भर के ताइक्वांडो खेल के पात्रता प्राप्त लगभग 150 प्रशिक्षक और खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों को ईरान के प्रसिद्ध ताइक्वांडो प्रशिक्षकों में से एक अब्बास शेखीे क्योरुगी (स्पारिंग) के तकनीकों से अवगत कराएंगे। साथ ही भाग ले रहे ताइक्वांडो खेल के प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को क्योरुगी के कौशल को उन्नत करने का एक सुनहरा अवसर भी मिलेगा। सभी सफल प्रशिक्षकों को कोच लाइसेंस प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। ताइक्वांडो परिवार के लिए यह एक ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा क्योंकि ईरान के प्रशिक्षक एशियाई महाद्वीप में ताइक्वांडो खेल के क्षेत्र में सबसे उन्नत और अति बलशाली माने जाते हैं।

ये थे उपस्थित

गुरु नानक कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रंजन दास, प्रोफ़ेसर दीपक कुमार, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष चंदेश्वर कुमार, झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष भारद्वाज, संयुक्त सचिव सुमीर कुमार शर्मा,  लक्ष्मीकांत सिन्हा, अमर कुमार बावरी, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के कार्यालय सचिव अश्विनी कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ से पंकज शर्मा एवं अन्य ताइक्वांडो के वरिष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद रहें।

 

 

 

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top