धनबाद में ‘प्रयास कार्यक्रम’ सख्ती से लागू

Advertisements

धनबाद में ‘प्रयास कार्यक्रम’ सख्ती से लागू

छात्र उपस्थिति में सुधार को लेकर प्रखंडवार नोडल पदाधिकारी नियुक्त

पांच तारीख तक रिपोर्ट जरूरी, लापरवाह विद्यालयों पर होगी सख्त कार्रवाई

डीजे न्यूज, धनबाद : जिले के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में अनामांकित तथा छीजित बच्चों के नामांकन, उनकी नियमित उपस्थिति और ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘प्रयास कार्यक्रम’ को मजबूत करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, धनबाद ने प्रखंडवार नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए हैं।

इन पदाधिकारियों पर कार्यक्रम के सफल संचालन, अनुश्रवण और प्रतिवेदन की जिम्मेदारी रहेगी।

उपस्थिति सुधारने पर जोर, तय समय में रिपोर्ट अनिवार्य

कार्यालय आदेश के अनुसार, नोडल पदाधिकारी प्रत्येक माह की पांच तारीख तक मासिक प्रतिवेदन झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक में अद्यतन करेंगे।

विद्यालयवार छात्रों की नियमित उपस्थिति का डाटा संधारित होगा।

प्रत्येक प्रखंड से 10-10 विद्यालयों की सूची तैयार की जाएगी जिनमें सर्वाधिक उपस्थिति और न्यूनतम उपस्थिति रही हो।

निम्न उपस्थिति वाले विद्यालयों का विशेष भ्रमण किया जाएगा और सुधारात्मक कदम उठाकर रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंपी जाएगी।

विद्यालय स्तर पर हाउस की जिम्मेवारी तय कर छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

आदेश में यह भी कहा गया है कि हर माह की 05 से 10 तारीख तक Online/Offline समीक्षा बैठक आयोजित होगी, जिसमें उपस्थिति और कार्यक्रम की प्रगति पर विस्तार से चर्चा होगी।

किस प्रखंड में कौन नोडल पदाधिकारी

प्रखंड

नोडल पदाधिकारी का नाम

पदनाम

मोबाइल नं०

बाघमारा

पंकज कुमार चौरसिया

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

8271336234

बलियापुर

राकेश कुमार प्रसाद

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

7870967469

धनबाद

अनिल महतो

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

9308477706

एग्यारकुण्ड

रहमान असारी

प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

7564007276

गोविन्दपुर

प्रमोद कुमार

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

9709016050

झरिया

सुनील सिंह

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

8409907500

केलियासोल

राम दास चक्रवर्ती

प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

9334171134

निरसा

पवन महतो

प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक

9931113840

पूर्वी टुण्डी

सुजित कुमार

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

9546117069

तोपचांची

हरिगोपाल प्रसाद

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

8298177960

दुण्डी

उमेश पासवान

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

6201528797

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top