

धनबाद में मना महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन
डीजे न्यूज, धनबाद: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का 83वां जन्मदिन धनबाद में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। हीरापुर पुलिस लाइन स्थित प्रेमचंद नगर में यह आयोजन मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में फायरमैन और स्टंटमैन के रूप में कार्य कर चुके सुनील हरि द्वारा किया गया। हर साल वे अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मुंबई में मनाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने परिवार और धनबाद के स्थानीय लोगों के साथ यहां विशेष समारोह आयोजित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन पर आधारित एक कॉमेडी शो से हुई। इसमें प्रेमचंद नगर के स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया और महानायक के प्रसिद्ध डायलॉग्स व अंदाज़ को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों ने अमिताभ बच्चन के मुखौटे पहनकर फिल्म के दृश्यों की मजेदार शूटिंग की, जिससे पूरा माहौल उत्साह से भर गया।
इसके बाद सुनील हरि की बेटी परी ने केक काटकर बच्चन का जन्मदिन मनाया। इस दौरान बच्चन जी के लोकप्रिय गीतों पर डांस प्रस्तुत किए गए। सुनील हरि ने खुद भी “डॉन”, “जुम्मा चुम्मा दे दे” और “खइके पान बनारसवाला” जैसे गीतों पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “मैं हर साल मुंबई में अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाता हूं, लेकिन इस बार अपने गृहनगर धनबाद में परिवार और मोहल्लेवालों के साथ इसे मनाना मेरे लिए खास है। मैं अपनी गाड़ी से मुंबई से यहां पहुंचा हूं, ताकि बच्चन जी के प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम व्यक्त कर सकूं।”
इस अवसर पर मौजूद मॉडल आकांक्षा ने कहा, “हम सब आज सुनील जी के साथ बच्चन जी का जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म *डॉन* की कॉमेडी शूटिंग में सभी ने बच्चन जी का रूप धारण कर उनके प्रति अपने सम्मान और प्रेम को व्यक्त किया।”
पूरे आयोजन स्थल पर “जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन जी” के नारे गूंजते रहे। यह कार्यक्रम अमिताभ के फैंस के लिए एक यादगार पल बन गया।
