

धनबाद में एम एस एम ई प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निदेशक का किया स्वागत, उद्योग की समस्याएं रखीं
डीजे न्यूज, धनबाद:
झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को धनबाद आगमन पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के संयुक्त निदेशक सह विभागाध्यक्ष (एच ओडी) इंद्रजीत यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मुलाक़ात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग क्षेत्र से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं से संयुक्त निदेशक को अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जीएसटी काउंसिल द्वारा कोल प्रोडक्ट पर जीएसटी दरों में किए गए हालिया संशोधन से एम एस एम ई क्षेत्र में गहरी चिंता और असंतोष है। उद्योगपतियों का कहना है कि इससे लागत बढ़ेगी तथा छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए संचालन और भी कठिन हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधियों ने यह भी अवगत कराया कि एफ एस ए (फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट) के तहत कोयले की आपूर्ति हार्ड कोक आधारित उद्योगों को नहीं मिल पाने से कई इकाइयाँ संकट में हैं। उद्योगपतियों ने आग्रह किया कि मंत्रालय इस विषय को संज्ञान में लेकर एफ एस ए आपूर्ति को बहाल कराने की दिशा में पहल करे।
संयुक्त निदेशक ने उद्योगपतियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित स्तर पर पहल करने का आश्वासन दिया।
मौके पर अमितेश सहाय,अध्यक्ष ,जीटा, राजीव शर्मा महासचिव जीटा , हिमांशु मित्तल, विभांशु अग्रवाल, विवेक सिंह, कृष्ण कुमार एमएसएमई के उप निदेशक सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
