
धनबाद में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती समारोह रविवार को, बाबूलाल होंगे शामिल
डीजे न्यूज, धनबाद : राष्ट्रनायक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर द्वारा भाजपा जिला कार्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे से होगी, जिसमें श्रद्धांजलि अर्पण के साथ-साथ एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष, झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री ल बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे, जो डॉ. मुखर्जी के जीवन, विचार और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर अपने विचार प्रकट करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय करेंगे।
इस अवसर पर कई विशिष्ट जनप्रतिनिधि भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करने एवं अपने विचार साझा करने कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे
धनबाद के सांसद ढुलू महतो
पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह
विधायक, धनबाद राज सिन्हा
विधायक, झरिया रागिनी सिंह
विधायक, बाघमारा शत्रुघ्न महतो
जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह
इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता और राष्ट्रभक्त नागरिक डॉ. मुखर्जी के “एक विधान, एक प्रधान, एक निशान” के विचार को स्मरण करते हुए राष्ट्रभक्ति और वैचारिक चेतना को पुनः जागृत करेंगे।
भाजपा जिला मंत्री सह मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा ने सभी मंडल अध्यक्षों और महामंत्रियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निवासरत सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने हेतु सूचित करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पार्टी स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजकों ने आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनके विचारों को आत्मसात करें।