
धनबाद में चौकीदारों की बहाली का मामला विधानसभा में गूंजा
विधायक चंद्रदेव महतो ने की दूसरी सूची जारी करने की मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन शुक्रवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने धनबाद जिले में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति का मामला जोर-शोर से उठाया। उन्होंने शून्यकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करते हुए धनबाद जिले में लंबित चौकीदार बहाली प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग की।
विधायक चंद्रदेव महतो ने सदन में कहा कि धनबाद जिले में 330 चौकीदार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत 247 उम्मीदवारों का चयन कर उनकी बहाली कर दी गई है। लेकिन अब तक शेष रिक्त पदों को भरने के लिए दूसरी सूची जारी नहीं की गई है।
महतो ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि जिस तरह राज्य के अन्य जिलों में चौकीदारों की नियुक्ति की दूसरी सूची जारी की जा चुकी है या प्रक्रिया में है, उसी तरह धनबाद जिले में भी दूसरी सूची जल्द से जल्द प्रकाशित की जाए। उन्होंने कहा कि बचे हुए पदों पर नियुक्ति से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रशासनिक व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने सरकार से मांग की कि इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए योग्य उम्मीदवारों की बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि बेरोजगार युवाओं को राहत मिल सके।