
धनबाद में बरातियोंं से भरी बस ने तीन को कुचला, दो सफाई कर्मियों की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
सांसद ढुलू महतो और विधायक राज सिन्हा के आश्वासन पर चार घंटे बाद जाम हटा
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक बस ने नगर निगम के तीन सफाई कर्मियों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान बजरंगी भुईयां और विक्की हाड़ी के रूप में हुई है, जबकि फुलेश्वर भुईंया का इलाज असर्फी अस्पताल में चल रहा है।
हादसे का विवरण
बस संख्या जेएच10एच-2605 बरातियों को लेकर जा रही थी, जिसमें अधिकांश महिलाएं थीं। बेकारबांध के एप्पल रेस्तरां के पास बस ने एक बाइक को चपेट में ले लिया, जिसमें तीनों सफाई कर्मी सवार थे। बस ने बाइक को करीब 10 फीट तक सड़क पर रगड़ दिया, जिससे बजरंगी भुईयां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्की ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सड़क जाम और प्रदर्शन
हादसे के बाद गुस्साए निगम कर्मियों ने पांच घंटे तक शहर में यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया। डीआरएम चौक और पूजा टाकीज चौक पर टायर जलाकर रास्ता रोक दिया गया। हालांकि, एंबुलेंस और अन्य आकस्मिक कार्य में लगे वाहनों को आने-जाने दिया गया।
अधिकारियों का हस्तक्षेप
घटना के करीब चार घंटे बाद सांसद ढुलू महतो और विधायक राज सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, नौकरी समेत अन्य लाभ देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।