
धनबाद में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली, पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने की मांग
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को आक्रोश रैली निकाली, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने की मांग की। रैली उपायुक्त कार्यालय पहुंची, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानियों भारत छोड़ो के नारे लगाए।
रैली में शामिल हुए प्रमुख नेता
रैली में मुख्य रूप से सांसद ढुलु महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघन महतो, पूर्व सिंदरी विधानसभा प्रत्याशी तारा देवी, भाजपा ग्रामीण व शहरी जिला अध्यक्ष समेत तमाम भाजपाई शामिल हुए। डीसी कार्यालय पहुंचकर भाजपाइयों का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद की अगुवाई में डीसी माधवी मिश्रा से मिलकर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा।
सांसद ढूलू महतो ने कहा कि जो लोग आतंकी सोच रखते हैं और आतंकी संगठनों से जुड़े हैं, वे बचने नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि देश पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है और भारत के पास वह शक्ति है कि दुनिया भी लोहा मानती है।
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि आज का यह राज्यव्यापी आक्रोश रैली है और डीसी से मांग करते हैं कि अवैध रूप से बसे जो लोग पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, उन्हें भारत से बाहर करें।
तारा देवी ने कहा कि भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को भारत छोड़ना होगा। साथ ही भाजपा उन सभी बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से खदेड़ेगी।
महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सहित सभी हिंदुस्तानी नागरिकों में पाक समर्थित आतंकियों के खिलाफ आक्रोश और उबाल है। उन्होंने कहा कि जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जो भी पाकिस्तानी नागरिक वैध या अवैध रूप से निवास कर रहे हैं, उन पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने के लिए कार्रवाई करने की मांग की गई है।
मांग पत्र सौंपने वालों में शामिल थे
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह, मुकेश पांडेय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा ने मांग की है कि स्थानीय प्रशासन राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप शीघ्र और ठोस कार्रवाई करेगा।