धनबाद में आयोजित क्षत्रिय महा समागम में जुटे दिग्गज संगठित और जागरूक होकर संघर्ष करने पर दिया जोर राष्ट्र, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा में अग्रणी रहा है क्षत्रीय समाज: महिपाल सिंह मकराना इतिहास से लेकर वर्तमान तक समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रही है: आनंद मोहन सिंह

Advertisements

धनबाद में आयोजित क्षत्रिय महा समागम में जुटे दिग्गज

संगठित और जागरूक होकर संघर्ष करने पर दिया जोर

राष्ट्र, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा में अग्रणी रहा है क्षत्रीय समाज: महिपाल सिंह मकराना

इतिहास से लेकर वर्तमान तक समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रही है: आनंद मोहन सिंह

डीजे न्यूज, धनबाद: राजपूत करणी सेना के बैनर तले रविवार को टाउन हॉल, धनबाद में भव्य क्षत्रिय महा समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धनबाद सहित अन्य जिलों‌ से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित हुए।
सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि क्षत्रिय समाज सदैव राष्ट्र, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा में अग्रणी रहा है। उन्होंने समाज को संगठित रहने, युवाओं को जागरूक करने और अपने अधिकारों के लिए संवैधानिक एवं संगठित तरीके से संघर्ष करने का आह्वान किया।
आनंद मोहन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि क्षत्रिय समाज की भूमिका देश के इतिहास से लेकर वर्तमान तक अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने सामाजिक एकता, आत्मसम्मान और संगठन की मजबूती पर विशेष जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान श्री राजपूत करणी सेना झारखण्ड प्रदेश के मुख्य संरक्षक अरुण कुमार सिंह, प्रदेश के महामंत्री संजीव सिंह राठौर, धनबाद जिला अध्यक्ष नीरज सिंह भदौरिया, जिला प्रभारी नीरज सिंह सिकरवार, महिला प्रकोश्ठ की अध्यक्षा बबिता सिंह राजपूत सहित अन्य पदाधिकारियों एवम् करणी सेना से जुड़ी सैकड़ो क्षत्राणियों एवम्  सदस्यों की मौजूदगी में समाज के विभिन्न मुद्दों, युवाओं की भूमिका, सामाजिक सम्मान, और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही समाज में एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
सेना के जिला संरक्षक डॉ. उमा शंकर सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी अतिथियों को तलवार भेट कर सम्मानित किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
सफल बनाने में दिलीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नंद किशोर सिंह, कुँवर प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, विकाश सिंह, विशाल सिंह, मुन्ना बजरंगी, विकाश सिंह शेरा सहित अन्य पदाधिकारियों का योगदान अहम् रहा।

कार्यक्रम का समापन महाराणा प्रताप के उदघोष और करणी सेना के जयकारो के साथ हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top