




धनबाद में आठ लेन सड़क पर हादसे में युवक की मौत के बाद असर्फी अस्पताल में तोड़फोड़, दो पुलिसकर्मी जख्मी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
डीजे न्यूज, धनबाद : असर्फी अस्पताल के पास शुक्रवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद भारी बवाल मच गया। इस हादसे ने क्षेत्र में तनाव और आक्रोश पैदा कर दिया। रात करीब साढ़े आठ बजे आठ लेन सड़क के सर्विस लेन पर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही 22 वर्षीय नंदू कुमार (बारामुड़ी खटाल निवासी) की मौत हो गई वहीं दूसरी बाइक पर सवार 23 वर्षीय श्याम कुमार (बाबूडीह खटाल निवासी) व अभिमन्यू गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे सभी को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहीं अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने श्याम और अभिमन्यु को भर्ती कर लिया जबकी जांच के बाद नंदू को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक के मौत की सूचना के बाद स्थिति विस्फोटक हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उनका दावा था कि अस्पताल पहुंचने तक नंदू की सांसें चल रही थीं लेकिन सही समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हुई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। आईसीयू का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान गुस्साए बारामुड़ी के ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ अस्पताल के बाहर एट लेन सड़क को भी तक जाम कर दिया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस उग्र भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। जब भीड़ शांत नहीं हुई और हंगामा करते हुए पत्तथरबाजी शुरु कर दी। जिसके बाद धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर को मोर्चा संभालने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने उपद्रवी भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई हालांकि इस दौरान दो पुलिस कर्मी पवन कुमार राणा तथा धर्मजीत प्रसाद घायल हो गए।

इधर पुलिस द्वारा लोगों को तितर-बितर किए जाने के दौरान, सड़क की दूसरी लेन पर खड़ी एक स्कॉर्पियो को एक टीयूवी 300 ने टक्कर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो तेजी आगे बढ़ी और उसने एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद स्कॉर्पियो चालक और मोटरसाइकिल चालक के बीच अपाचे बाईक को मरम्म्त के लिए हल्की नोकझोंक भी हुई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के लिए फटकार लगाई जिसके बाद दोनो लोग वहां से चलते बने।
