धनबाद में आज आदिवासियों की होगी विशाल रैली व जनसभा, सड़क जाम का करना पड़ेगा सामना 

Advertisements

धनबाद में आज आदिवासियों की होगी विशाल रैली व जनसभा, सड़क जाम का करना पड़ेगा सामना

डीजे न्यूज, धनबाद : कुर्मी और आदिवासी दोनों की झारखंड में बड़ी आबादी है। कुर्मी जो पिछड़ी जाति है, वह आदिवासी की सूची में शामिल होने की मांग कर रही है। इसके लिए कुर्मी जाति के लोगों ने जन आंदोलन छेड़ रखा है। कुर्मी जाति के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर झारखंड एवं बंगाल में रेल रोको आंदोलन चलाकर दिल्ली तक अपनी आवाज पहुंचा दी है। कुर्मी जाति को अनुसूचित जनजाति अर्थात आदिवासी की सूची में शामिल करने का आदिवासी समाज पुरजोर विरोध कर रहा है। इनका कहना है कि कुर्मी को यदि आदिवासी बनाया गया तो असली आदिवासियों का हक ये मार लेंगे। इसी के तहत आदिवासी समन्वय समिति ने आज सोमवार को यहां धनबाद में आदिवासी आक्रोश महारैली सह महाजनसभा का अायोजन किया है। धनबाद के ऐतिहासिक गोल्फ ग्राउंड से दोपहर बारह बजे रैली निकलेगी। रैली में शामिल लोग करीब तीन किमी पदयात्रा कर उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे। वहां उपायुक्त को ज्ञापन देकर रैली बिरसा मुंडा खेल स्टेडियम पहुंचेगी। जहां बड़ी जनसभा होगी।

गोल्फ ग्राउंड से लेकर मेमको मोड़ मणींन्द्र मंडल चौक तक का पूरा इलाका इस रैली के कारण जाम रह सकता है। इस कारण इस मार्ग से चलने वालों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top