Advertisements

धनबाद –कोयम्बत्तूर –धनबाद स्पेशल का नेल्लूर स्टेशन पर ठहराव
डीजे न्यूज, धनबाद: यात्री सुविधा के मद्देनजर 08 मार्च से ट्रेन संख्या 03679 धनबाद –कोयम्बत्तूर स्पेशल का एवं 11 मार्च से ट्रेन संख्या 03680 कोयम्बत्तूर –धनबाद स्पेशल का नेल्लूर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा I ट्रेन संख्या 03679 धनबाद –कोयम्बत्तूर स्पेशल 06:59 बजे नेल्लूर स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 07:00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 03680 कोयम्बत्तूर –धनबाद स्पेशल 17:49 बजे नेल्लूर स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 17:50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी I