धनबाद को मिला ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब 10वीं राज्य थांग-ता चैंपियनशिप संपन्न 

Advertisements

धनबाद को मिला ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब

10वीं राज्य थांग-ता चैंपियनशिप संपन्न 

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखण्ड थांग-ता संघ द्वारा अग्रसेन भवन धनबाद में आयोजित दो दिवसीय 10वीं झारखण्ड राज्य चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया। चैंपियनशिप के दौरान सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग की पुरुष तथा महिला दोनों वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित हुई, जिसमें सर्वाधिक पदक के साथ धनबाद के खिलाड़ी पहले स्थान पर रहे, जबकि दूसरे स्थान पर पलामू की टीम रही। तीसरा स्थान पर बराबर अंकों के साथ संयुक्त रूप से रांची तथा बोकारो की टीम रही। प्रतियोगिता के दौरान स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार है : प्रिया केशरी, पूनम कुमारी, अनिकेत कुमार, राज कुमार किस्कू, समृद्धि रानी, अतिका प्रवीण, रचना गुप्ता, कुमार वत्सल, पीयूष कुमार, रुद्रा सिंह चौधरी, अर्नव प्रकाश, कशिश कुमारी, शाम्भवी, शमी, प्रियंका कुमारी, अनु कुमारी, श्रेया रजक, रवि कुमार शाव, जनार्दन गोप, प्रिंस राज तथा अमन कुमार. रजत पदक विजेताओं में प्रियांशु कुमारी, कश्वी गिरी, सौरभ भारती, आदित्य कुमार दास, आस्था कुमारी, वैभवी, संस्कृति कुशवाहा, रौनक कुमार सत्यम, अनिरुद्ध बिस्वास, लक्ष्मी, आरती कुमारी, रिद्धि प्रिया, रेहान कादरी, साहिल सिंह, ऋषभ कुमार तथा सक्षम कुमार शामिल हैं। प्रतियोगिता का तकनिकी सञ्चालन थांग-ता फेडरेशन के राष्ट्रीय निर्णायक कृष्णा कुमार शाव, ममता कुमारी पांडेय, सोनमती कुमारी तथा संजू कुमार के अलावा राज्य स्तरीय निर्णायक मृतुन्जय कुमार, रामस्वरूप हेम्ब्रम, संदीप पासवान, शिव कुमार महतो तथा मनीष राम द्वारा किया गया। समापन तथा पदक वितरण समारोह के दौरान विजेता टीमों को ट्रॉफी तथा सभी वर्ग के विजेताओं को जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव, सूरज वर्मा, कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल, मनोज शर्मा, दून पब्लिक स्कूल के उप प्राचार्य प्रियरंजन कुमार, राजेश यादव, जुली कुमारी द्वारा पदक तथा प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top