



धनबाद के व्यस्त इलाकों में सिटी हॉक्स का फ्लैग मार्च

डीजे न्यूज, धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर सोमवार को धनबाद शहर के विभिन्न व्यस्त एवं संवेदनशील इलाकों में सिटी हॉक्स की टीम द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर) सुमित कुमार ने किया। इस दौरान पुलिस ने शहर में सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया कि कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम ने हीरापुर, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, धनसार चौक, नया बाजार, सिटी सेंटर, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग, स्टील गेट, सरायढेला, पुलिस केंद्र सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में गश्त की। पुलिस की मौजूदगी से शहर में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ और आम नागरिकों में भरोसा बढ़ा।
डीएसपी (सीसीआर) सुमित कुमार ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध पर अंकुश लगाने और लोगों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि धनबाद पुलिस लगातार सतर्क है।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में गश्त और निगरानी को और सख्त किया जाएगा, ताकि शहर में अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाया जा सके।
