Advertisements










धनबाद के विभिन्न जगहों पर विधायक राज ने किया ध्वजारोहण

डीजे न्यूज, धनबाद:
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विधायक राज सिन्ह ने जगजीवन नगर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया। विधायक ने जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल “पहला कदम”, मंगल नगर स्थित ए.के.एम पब्लिक स्कूल, धनबाद जिला खटीक समाज के साथियों के साथ भवतारिणी पथ मनईटांड, पुराना बाजार स्थित सब्जी मार्केट में किसान बंधुओं एवं सब्जी विक्रेताओं के साथ, अटल पार्क भूली , गोधर दास टोला , पुटकी आदि कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया।













































