Advertisements




धनबाद के रास्ते चर्लपल्ली से दरभंगा के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन

डीजे न्यूज, धनबाद: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद के रास्ते चर्लपल्ली से दरभंगा के लिए गाड़ी संख्या 07999 चर्लपल्ली-दरभंगा वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है। यह गाड़ी बुधवार को चर्लपल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी, 20 नवंबर को 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी तथा 21 नवंबर को 08.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 11 कोच एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच है।
