

धनबाद के राजेश कुमार बने बीसीसीएल के वित्त निदेशक
बीसीसीएल के पूर्व लीगल आॅफिसर दिवंगत बीडी प्रसाद के पुत्र हैं, धनबाद-सिंदरी चैप्टर से किए हैं आइसीडब्लूए
बीसीसीएल में ही पहली नियुक्ति लेखापाल के पद पर हुई थी, अपनी कार्यकुशलता से लेखापाल से वित्त निदेशक तक पहुंचे
डीजे न्यूज, धनबाद : राजेश कुमार बीसीसीएल के नए वित्त निदेशक बनाए गए हैं। वह एनसीएल के वित्त विभाग के प्रमुख एवं महाप्रबंधक हैं। उनका चयन बीसीसीएल के वित्त निदेशक के पद पर हुआ है। राजेश कुमार धनबाद के ही रहने वाले हैं। उनके पिता दिवंगत बीडी प्रसाद बीसीसीएल में लंबे समय तक लीगल आॅफिसर थे। राजेश कुमार ने धनबाद-सिंदरी चैप्टर से आइसीडब्लूए किए हैं। राजेश कुमार की पहली नियुक्ति बीसीसीएल में ही लेखापाल के पद पर हुई थी। अपनी कार्यकुशला से वह लेखापाल से कंपनी के वित्त निदेशक तक पहुंचे हैं।
