धनबाद के पूर्व वार्ड कमिश्नर और रेलवे के नेता ठाकुर विमल प्रसाद सिंह का निधन, शोक की लहर 

Advertisements

धनबाद के पूर्व वार्ड कमिश्नर और रेलवे के नेता ठाकुर विमल प्रसाद सिंह का निधन, शोक की लहर

डीजे न्यूज, धनबाद:

धनबाद नगर पालिका के पूर्व वार्ड कमिश्नर और ईसीआरकेयू नेता ठाकुर विमल प्रसाद सिंह का निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे।

उनके निधन के बाबत जानकारी देते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास में बताया कि दिवंगत विमल रेलवे में सीनियर मेल एक्सप्रेस गार्ड के रूप में कार्यरत थे। वे दिसंबर 2015 में सेवानिवृत हुए। उनके चार बच्चों में राजीव कुमार सिंह रेलवे में कार्यरत है। वर्तमान में दिवंगत विमल झाड़ूडीह में रहते थे। इससे पहले उन्होंने डायमंड क्रॉसिंग रेलवे कॉलोनी में 50 साल बिताये। साथ ही 80 के दशक में डायमंड क्रॉसिंग रेलवे कॉलोनी के  वार्ड कमिश्नर चुने गए। रेलवे में ईसीआरकेयु शाखा -2 धनबाद के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर रेल कर्मचारी हित के लिए कार्य किए।

उनके देहांत पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के डीके पांडेय, एस एन पी श्रीवास्तव, मोहम्मद जियाउद्दीन, ओपी शर्मा, नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एन के खवास, आरके सिंह, टी के साहू, ए के दा, राजू चौबे, विश्वजीत मुखर्जी, परमेश्वर कुमार, अरुण कुमार दास, ए पुराण, सुप्रतिम चक्रवर्ती, प्रदीप्तो सिन्हा,  सुदर्शन कुमार महतो, तपन भट्टाचार्य, सुबोध कुमार सिंह और रीतलाल गोप ने शोक जताया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top