धनबाद के 3,52,048 लाभुकों को मिला मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ

Advertisements

धनबाद के 3,52,048 लाभुकों को मिला मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ

डीजे न्यूज, धनबाद:

धनबाद जिले में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मई माह में 3,52,048 लाभुकों को कुल ₹88 करोड़ 01 लाख 20 हज़ार की राशि का आधार आधारित भुगतान किया गया। यह भुगतान पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किया गया है जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हुआ है।

अंचल / प्रखंडवार लाभुकों की संख्या

बाघमारा – 53226

बलियापुर – 22987

धनबाद – 42184

एग्यारकुंड  –  22112

गोविंदपुर – 51709

झरिया (शहरी क्षेत्र) – 44658

कलियासोल – 20024

निरसा – 24106

पूर्वी टुंडी – 9796

पुटकी शहरी क्षेत्र (नगर निगम) – 17762

तोपचांची – 26845

टुंडी – 16639

लाभुकों के लिए सूचना

जिन लाभुकों ने अभी तक अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग नहीं कराई है, वे जल्द से जल्द इसे पूरा करें ताकि योजना का लाभ सुनिश्चित हो सके।

भौतिक सत्यापन

जिला में भौतिक सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। जिन लाभुकों का सत्यापन लंबित है, वे अपनी नजदीकी आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त करें और प्रक्रिया पूरी करें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top