Advertisements

धनबाद- गया रेल खंड पर स्पीड ट्रायल चार अप्रैल को
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद– गया रेल खंड पर चार अप्रैल को 160 किमी प्रति घंटे से स्पीड ट्रायल किया जाएगा। इस बाबत रेल प्रशासन ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से ट्रायल के दौरान धनबाद- गया रेल लाइन के निकट न आएं। मवेशियों को भी ट्रैक से दूर रखें। साथ ही लेवल क्रासिंग को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखें एवं ट्रेन की स्थिति देखकर ही रेल लाइन पार करें। इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा।