धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन की जीत में नौशाद आलम का चमकदार प्रदर्शन

Advertisements

धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन की जीत में नौशाद आलम का चमकदार प्रदर्शन

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने रविवार को खेले गए बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्राफी के एक मैच में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) को पांच विकेट से हरा दिया। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आइएमए ने आमिर परवेज के 91 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से निर्धारित बीस ओवरों में सात विकेट पर 153 रन बनाए। आमिर ने 60 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके लगाए। इसके अलावा डा. रिषभ कुमार राणा ने 24 रन बनाए। धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन के लिए दीपक बहादुर ने 35 पर दो और मुकेश कुमार ने 14 पर दो विकेट लिए। इसके अलावा पिंटू मुखर्जी, विकास पालीवाल और पवन कुमार सिंह को एक-एक विकेट मिला।

बाद में धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन ने नौशाद आलम के 54 गेंदों पर 76 रनों की पारी की मदद से जीत का लक्ष्य 17.4 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया। विकास पालीवाल ने 14 और एचपी जनार्दनन ने 12 रन बनाए। अमीर परवेज ने 23 पर तीन विकेट लिए। प्लेयर आफ द मैच नौशाद आलम को चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार बीसीसीएल के वित्त निदेशक राकेश साहा ने प्रदान किया। इस अवसर पर धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन, जेएससीए के बिनय कुमार सिंह, डीसीए के साधवेंद्र सिंह, उत्तम विश्वास, बाल शंकर झा, दिवेन तिवारी व अन्य उपस्थित थे।अमित सिंह के आलराउंड प्रदर्शन से एमपीएल जीताउधर जियलगोरा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) ने धनबाद बार एसोसिएशन (डीबीए) को 44 रनों के अंतर से आसानी से हरा दिया। टास डीबीए ने जीता और एमपीएल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भानु प्रताप सिंह के 52 गेंदों पर 92 और अमित कुमार सिंह के 51 गेंदों पर 59 रनों की मदद से एमपीएल ने पांच विकेट पर 187 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। भानु प्रताप ने अपनी पारी में दस चौके व पांच छक्के उड़ाए। डीबीए के करण कुमार ने 21 पर तीन, शाबाज आलम ने 29 पर एक और हामिद सिद्दीकी ने 40 पर एक विकेट चटकाए। बाद में डीबीए निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 143 रन ही बना सका। हामिद अंसारी ने 39, शाबाज आलम ने 21, सिद्धार्थ विवेक ने 21 और दिनेश यादव ने 18 रन बनाए। एमपीएल के रूपेश कुमार सिंह ने 36 पर चार और अमित कुमार सिंह ने 27 पर दो विकेट लिए। अमित कुमार सिंह को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह ने प्रदान किया।

आइआइटी आइएसएम ने सिंफर को हरायाजियलगोरा स्टेडियम में ही खेले गए दूसरे मैच में आइआइटी आइएसएम ने सिंफर को सात विकेट से हरा दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई सिंफर की टीम 119 रनों पर आउट हो गई। अमर सिंह ने 24, शुभजीत बेताल ने 21, बैजु कुमार ने 15 और विकास कुमार झा ने 13 रन बनाए। आइआइटी आइएसएम के ऋषभ मिलन पांडेय ने 11 पर चार, अनिर्बन घोषाल ने 29 पर दो, महेश ने 27 पर दो और संजीव ने 33 पर दो विकेट लिए। आइआइटी आइएसएम ने 11.3 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। डा. प्रशांत कुमार शर्मा 33 और कौशिक भौमिक 23 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं ऋषभ मिलन पांडेय ने 22 और सौमित चटर्जी ने 20 रन बनाए। ऋषभ मिलन प्लेयर आफ द मैच चुने गए। उन्हें यह पुरस्कार डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रदान किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top