धनबाद बस स्टैंड को यथावत रखा जाए : ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह       

Advertisements

धनबाद बस स्टैंड को यथावत रखा जाए : ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह
डीजे न्यूज, धनबाद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह धनबाद जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि धनबाद बस स्टैंड को किसी भी कीमत पर बरटांड़ से हटाने नहीं दिया जाएगा। पिछले दिनों जानकारी मिली कि साजिश के तहत धनबाद बस स्टैंड को बरटांड़ से हटाकर कतरास ले जाने की प्रक्रिया चल रही हैं जो सरासर गलत एवं गंभीर हैं। धनबाद के आमजनों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कतरास से धनबाद रेलवे स्टेशन काफी दूर है। रात में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगे।  उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि धनबाद के आमजनों के हित में कतरास से अधिक जमीन वर्तमान बस स्टैंड बरटांड़ में उपलब्ध है। बरटांड़ बस स्टैंड को विकसित करके आधुनिक बस स्टैंड बनाने की पहल की जाए। यह धनबाद के लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा। इंटर स्टेट बस स्टैंड बरटांड़ में निर्माण किया जाए जहां से बिहार, बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़,  दिल्ली जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध कराया जाए। इस आधुनिक बस स्टैंड में दो तल्ला पार्किंग की व्यवस्था हो। धनबाद की ज्वलंत समस्या सड़क जाम है जिसका कारण है उचित पार्किंग की व्यवस्था नहीं होना। इसको देकर जल्द ही कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन धनबाद एवं रांची में झारखंड के उच्च पदाधिकारी को इसकी विस्तृत जानकारी देंगे!

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top