धनबाद–भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को मिली स्वीकृति धनबाद सांसद ढुलू महतो के प्रयासों से क्षेत्र को बड़ी रेल सौगात

Advertisements

धनबाद–भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को मिली स्वीकृति

धनबाद सांसद ढुलू महतो के प्रयासों से क्षेत्र को बड़ी रेल सौगात

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा धनबाद–भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के परिचालन को स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति धनबाद सांसद ढुलू महतो के निरंतर प्रयास, नियमित पत्राचार एवं जनहित में उठाई गई मांगों के परिणामस्वरूप संभव हो सकी है।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शीघ्र प्रारंभ की जाएगी, जिससे धनबाद और भोपाल के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा। इससे झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच आवागमन और अधिक सुलभ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनेगा।

यह ट्रेन सेवा कोयलांचल क्षेत्र के श्रमिकों, विद्यार्थियों, व्यापारियों एवं मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगी। लंबे समय से धनबाद–भोपाल के बीच सीधी रेल सेवा की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है।

इस अवसर पर सांसद ढुलू महतो ने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास और आम जनता की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए रेल संपर्क को सुदृढ़ करना मेरा निरंतर प्रयास रहा है। धनबाद–भोपाल एक्सप्रेस की स्वीकृति इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए नई रेल सुविधाओं एवं अधोसंरचना विकास हेतु उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top