


धनबाद और गिरिडीह जिले के 2189 शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोविंदपुर में 12 अक्टूबर 2025 से शुरू हुए सीपीडी प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को समारोहपूर्वक हुआ। इस दौरान कुल 23 बैच में धनबाद और गिरिडीह जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जामताड़ा, बोकारो ,रामगढ़ और धनबाद जिले के उच्च और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों ने मास्टर प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। 23 बैच में कुल 2189 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिवसीय प्रत्येक सत्र के अंतिम दिन शिक्षकों का आकलन भी किया गया है। डायट प्राचार्य जगरनाथ लोहरा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न करवाए गए इस प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षक के रूप में नवीन कुमार सिन्हा ,राजेश कुमार, अब्दुल्लाह अंसारी, इरशाद अख्तर, बृजभूषण दूबे, कपिल देव प्रसाद और राजेंद्र प्रसाद महतो, डायट के प्रभारी प्राचार्य ओम प्रकाश, सीपीडी प्रभारी सह फैकल्टी सुनीता कुमारी, सुधीर राय, सुमन सिंह, मिनीता प्रसाद, सुनील कर्मकार तथा सभी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



