Advertisements




धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस को धनबाद से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा

डीजे न्यूज, धनबाद: विजयवाड़ा मंडल के विजयवाड़ा-दुव्वाडा रेलखंड में ट्रैफिक ब्लॉक के मद्देनजर 24 नवंबर को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस को धनबाद से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा।



