धान रोपने जा रही महिलाओं पर कहर बनकर टूटा तेज रफ्तार टैंकर

Advertisements

धान रोपने जा रही महिलाओं पर कहर बनकर टूटा तेज रफ्तार टैंकर

एक की मौत, चार घायल, 6 घंटे सड़क जाम के बाद टूटा विवाद

डीजे न्यूज, गावां(गिरिडीह) : गावां-सतगावां पथ पर रविवार को भुताही पुल के पास तेज रफ्तार गैस टैंकर ने सड़क किनारे धान रोपने जा रही महिलाओं को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना में मृतका की पहचान बसमतिया देवी के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल पूनम देवी (25), सुगिया देवी (30), उषा देवी (35) और मीणा देवी (55) को गांवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन गैस टैंकर एक साथ गुजर रहे थे, तभी एक टैंकर ने तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए महिलाओं को कुचल दिया और भागने लगा।

आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछा कर आलमपुर के पास टैंकर को पकड़ लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे गांवां सीओ अविनाश रंजन और थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।

बाद में भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव जामस्थल पहुंचे और घायलों के इलाज व मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। करीब 6 घंटे बाद वाहन मालिक की ओर से 50 हजार रुपये और प्रशासन व पूर्व विधायक की ओर से 60 हजार रुपये की मदद देने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top