Advertisements




धान अधिप्राप्ति केंद्रों के बीच 4जी ई-पोस मशीन का वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद: आपूर्ति विभाग द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में धान अधिप्राप्ति केंद्रों (पैक्स) के बीच 4जी ई-पोस मशीन का वितरण किया गया।
खारिज विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत जिले के सभी 18 धान अधिप्राप्ति केंद्रों को यह मशीन दिया गया है। नई मशीन की गति अधिक होने के कारण धान अधिप्राप्ति की सभी प्रक्रिया में कम समय लगेगा और भुगतान भी शीघ्र होगा।
मौके पर आपूर्ति विभाग के संदीप कुमार, अमित कुमार तथा विजन टेक टेक्निकल के पिंटू कुमार सहित पैक्स के प्रतिनिधि मौजूद थे।
