

























































देवरी में मनाई गए पूर्व विधायक चंद्रिका माहथा की पुण्यतिथि

डीजे न्यूज, देवरी(गिरिडीह) : तपसीडीह गांव स्थित ग्राम सांसद भवन परिसर में जमुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चंद्रिका माहथा की द्वितीय पुण्यतिथि बुधवार को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्व. चंद्रिका माहथा के जीवन और उनके सामाजिक-राजनीतिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश केडिया, पूर्व जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, कपिल देव राय, जिला परिषद सदस्य विनय शर्मा, भाजपा नेता परमेश्वर यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जमुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे चंद्रिका माहथा एक सरल, सहज और मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य किया।

वक्ताओं ने कहा कि चंद्रिका माहथा का जीवन जनसेवा के लिए समर्पित रहा और उनके विचार एवं कार्य आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम के अंत में उनके बताए मार्ग पर चलने और समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।



