


















































देवरी में कार–ट्रक की टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

डीजे न्यूज, देवरी(गिरिडीह) : देवरी–खजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत घासीडीह के पास शनिवार देर शाम एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के पतरवा गांव निवासी मनीष कुमार साव (उम्र लगभग 28 वर्ष) और मारुडीह गांव निवासी विकास साव (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं, इस हादसे में पतरवा गांव निवासी कैलाश साव (उम्र लगभग 40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कैलाश साव को इलाज के लिए देवरी अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतकों के शव को सड़क से हटाकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
घटना स्थल पर देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू सहित कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।



