देवग्राम में घर व स्कूल में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

Advertisements

देवग्राम में घर व स्कूल में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): कतरास थाना क्षेत्र के देवग्राम में धनंजय माजि के घर में गुरुवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया है। घटना के समय भुक्तभोगी गांव में ही आयोजित शादी समारोह में गए थे। इधर आग लगने की इस घटना का असर बांग्ला मध्य विद्यालय देवग्राम पर भी पड़ा। भुक्तभोगी के घर की दीवार का वेंटिलेटर स्कूल भवन के कार्यालय कक्ष में खुलता है। इसी वेंटिलेटर से धुआं व आग की लपटें स्कूल के कार्यालय कक्ष और आठवीं कक्षा के कमरे तक पहुंच गई।
इधर सूचना पाकर भुक्तभोगी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था। भुक्तभोगी धनंजय ने बताया कि घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।


शुक्रवार सुबह स्कूल आने पर शिक्षकों को घटना की जानकारी हुई। प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि अगलगी से वायरिंग के तार, बल्ब, ट्यूबलाइट, घड़ी एवं कुछ पुराने कागज व रजिस्टर जलकर खाक हो गया है। प्रधानाध्यापक ने घटना की जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दे दी है।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top