


देवघरा में पाइपलाइन कार्य का शुभारंभ
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद) : नीचे देवघरा बस्ती के ग्रामीणों ने शनिवार को पूजा-अर्चना कर रेलवे ट्रैक के नीचे पाइपलाइन कार्य की शुरुआत की। ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए धनबाद सांसद ढुलू महतो एवं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो को दिल से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। यह कार्य बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र संख्या 3 के माध्यम से रेलवे से एनओसी लेकर शुरू किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा होते देख क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि हिमांशु शेखर रवानी, समाजसेवी दिलीप रवानी, पंचायत समिति सदस्य महानंद रवानी, महेश्वर रवानी, रंगलाल रवानी, परशुराम रवानी, साधन रवानी, राजू ठाकुर, विजय मोहली, प्रेम किस्कू, महेश मांझी, सिकंदर हुसैन, रतन महतो, महेश कर्मकार, दीपक रवानी, चंदन रवानी, धर्मेंद्र रवानी, सोहन राय, अरुण रवानी, प्रवीण रवानी, मुबारक शाह, विशाल रवानी, पीके रवानी शामिल थे।
