देवघर उपायुक्त ने दिया सड़कों पर सुरक्षा का संदेश 

Advertisements

देवघर उपायुक्त ने दिया सड़कों पर सुरक्षा का संदेश 

डीजे न्यूज, देवघर : 

सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सोमवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक सौरभ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की क्षति को कम करना है।

उपायुक्त ने कहा कि एक जिम्मेदार चालक न केवल खुद की, बल्कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा का ध्यान रखता है। उन्होंने युवाओं और नए चालकों से अपील की कि हेलमेट का अनिवार्य उपयोग करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइव न करें और रैश ड्राइविंग व ओवरटेकिंग से बचें।

उन्होंने बताया कि यह जागरूकता रथ 31 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंडों और अनुमंडल मुख्यालयों में घूम-घूमकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देगा और दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए भी प्रेरित करेगा।

कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सड़क सुरक्षा मैनेजर शिव कुमार सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top