देवघर सदर अस्पताल को मिलेंगे आधुनिक उपकरण

Advertisements

देवघर सदर अस्पताल को मिलेंगे आधुनिक उपकरण

बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष से होगी आपूर्ति : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, देवघर : स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में देवघर प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष के तहत सदर अस्पताल देवघर को अब अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उपायुक्त ने बताया कि कोष के माध्यम से न केवल स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में कार्य किया जाएगा, बल्कि असहाय, गरीब, दिव्यांग और जरूरतमंद लोगों की मदद भी प्राथमिकता से की जाएगी।

बैठक में समिति द्वारा व्होल बॉडी कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड मशीन, सर्जिकल ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप, और सी-आर्म विथ फ्लैट पैनल डिटेक्टर जैसे आधुनिक उपकरणों की खरीद की स्वीकृति प्रदान की गई। उपायुक्त ने कहा कि यह कोष समाज के सहयोग से संचालित एक जनपरोपकारी प्रयास है। कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा व सामर्थ्य के अनुसार योगदान देकर इस कल्याणकारी कार्य में भागीदार बन सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदनों की चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाए। बैठक में उपविकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, मंदिर समिति के सदस्य और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top